फ्रांस में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के मामले दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

पैरिस, 3 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 52,518 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। फ्रांस के स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार अब तक यहां कोविड-19 के 14,66,433 मामले सामने आ चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार का आंकड़ा 25 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक था, जब 52,010 मामले दर्ज किए गए थे।


एक दिन में हॉस्पिटल जाने वालों की संख्या 1,112 से बढ़कर 25,143 हो गयी, जबकि आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या एक दिन में 152 से बढ़ कर 3,730 हो गई।

30 अक्टूबर को, फ्रांस ने महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया था।

सरकार को उम्मीद है कि एक महीने के लॉकडाउन में दैनिक संक्रमण के लगभग 5,000 तक कम मामले सामने आएंगे। लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।


अंतरराष्ट्रीय बाजार अनुसंधान ग्रुप इफॉप द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पता चला है कि 56 प्रतिशत फ्रांसीसी कोरोनोवायरस से संक्रमित होने से डरते हैं, और 71 प्रतिशत ने कहा कि दिसंबर के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाना पड़े तो उन्हें ये स्वीकार होगा।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)