फ्रांस में कोरोनावायरस के 16,642 नए मामले और 141 मौतें दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,642 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही इस दौरान 141 लोगों की जान भी गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कुल मामलों की संख्या 29,10,989 और मृत्यु संख्या 70,283 हो गई है।


पिछले सात दिनों में 9,631 कोविड-19 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 1,418 आईसीयू में हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 9,081 फ्रांसीसी नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज मिला। दिसंबर के आखिर में वैक्सीन आने के बाद से यहां अब तक 4,22,127 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

18 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान में लगभग 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो अपने घरों में रहते हैं। साथ ही 8 लाख ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं।


फ्रांस ने 20 करोड़ कोविड डोज का ऑर्डर दिया है, जिसमें से उसे 16,51,000 डोज अब तक मिले हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)