फ्रांस में कोविड के 12,923 नए मामले, 216 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

पैरिस, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 12,923 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए हैं और इसी दौरान यहां 216 मौतें हुई हैं। देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार का दैनिक आंकड़ा पिछले दिन के 11,221 से अधिक था।


अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को भी देश में 8,589 लोग अस्पताल में भर्ती हुए।

फ्रांस तीन-चरणों में टीकाकरण अभियान की योजना बना रहा है। अगले साल की शुरुआत में नसिर्ंग होम में 10 लाख बुजुर्गो को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

फरवरी से सरकार का लक्ष्य उम्र से संबंधित जोखिम वाले डेढ़ करोड़ लोगों को टीका लगाने का है।


अगले वसंत तक आम जनता का व्यापक टीकाकरण निर्धारित है।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)