फ्रांस : स्ट्रासबर्ग हमले में 5वां शख्स हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में क्रिससम बाजार के पास हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने गुरुवार को पाचंवें शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे।

यह शख्स घटना के मुख्य संदिग्ध चेरिफ चेकट के गिरोह का ही था।


चेकिट की मां, पिता और दो भाई मंगलवार रात से कस्टडी में हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले जांचकर्ताओं ने संदिग्ध हमलावर की दोनों बहनों से पूछताछ की थी और इनमें से एक के पेरिस स्थित घर में छापा मारा था।

चेकिट (29) ने मंगलवार को कई राउंड गोलियां चलाई थी और चाकू से लोगों पर हमला भी किया था।


इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 13 घायल हो गए थे, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)