फ्रांसीसी सैन्य बलों ने इस्लामिक मगरिब प्रमुख को किया ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)। इस्लामिक मगरिब (एक्यूआईएम) में अल कायदा नेता को उत्तरी माली में फ्रांसीसी सेना ने मार गिराया। यह जानकारी फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने दी।

पार्ले ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “फ्रांसीसी सशस्त्र बलों ने 3 जून को अपने सहयोगियों के समर्थन के साथ उत्तरी माली में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक मगरिब (एक्यूएमआई) में अमीर अल कायदा, अब्देलमलेक ड्रूकडाल और उसके कई करीबी सहयोगियों को मार गिराया।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके बयान का हवाला देते हुए कहा, “अब्देलमलेक ड्रूकडाल उत्तरी अफ्रीका और सहेल स्ट्रीप सहित जेएनआईएम का संचालक था।”

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उम्र के 40वें दशक के अंत में पहुंच चुका ड्रूकडेल ने अफगानिस्तान में सोवियत सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इराक में अल कायदा के पूर्व नेता अबू मुसाब अल-जरकावी को अपनी प्रेरणा मानता था।

इसके नेतृत्व में एक्यूआईएम ने कई घातक हमले किए, जिसमें बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगू में एक होटल पर साल 2016 का हमला भी शामिल है, जिसमें 30 लोग मारे गए और 150 घायल हो गए थे।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)