फ्रैंकफर्ट को हराकर चेल्सी यूरोपा लीग के फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 10 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने इंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को हराते हुए यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बना ली है। 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में उसका सामना अपने पड़ोसी आर्सेनल से होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक गुरुवार को हुए मैच में दोनों टीमों 210 मिनट के खेल के बाद 2-2 से बराबरी पर रहीं। पहले चरण में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं और दूसरे चरण में भी यही स्कोर रहा था। इस तरह 3-3 की बराबरी के साथ दोनों चरण के मुकाबले समाप्त हुए।


बराबरी के स्कोर के बाद मैच का फैसला निकालने के लिए पेनाल्टी का सहारा लिया गया, जिसमें चेल्सी ने 4-3 से बाजी मार ली। पेनाल्टी शूटआउट में चेल्सी के गोलकीपर केपा अरिजाब्लागा ने दो गोल रोके।

अब चेल्सी को 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में लंदन के ही क्लब आर्सेनल से भिड़ना है।

यूरोपा लीग यूरोप का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित क्लब फुटबाल लीग है। चैम्पियंस लीग के बाद इसी का स्थान आता है और हर देश में होने वाले लीग में से चार टीमें (चौथे से आठवें स्थान तक की) इसमें हिस्सा लेती हैं। चैम्पियंस लीग में शीर्ष चार टीमो को जगह मिलती है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)