फ्रेंच डायरेक्टर ने ‘साहो’ पर लगाया चोरी का आरोप, बोले- ‘ये काम तो ठीक से करो!’

  • Follow Newsd Hindi On  
फ्रेंच डायरेक्टर ने 'साहो' पर लगाया चोरी का आरोप, बोले- 'ये काम तो ठीक से करो!'

पेरिस। प्रभास और श्रद्धा कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड्स भी कायम किए हैं। हालाँकि, समीक्षकों ने फिल्म को अच्छी रेटिंग नहीं दी है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म की बुराई कर रहे हैं। लेकिन अब एक फ्रेंच डायरेक्टर ने इस बिग बजट फिल्म पर चोरी का आरोप लगाया है।

फिल्म ‘साहो’ के निर्माताओं पर उनके काम को नकल करने का आरोप लगाते हुए फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जेरोम साल (Jerome Salle) ने कहा, “मेरा काम चुरा लो, कम से कम उसे तो ठीक से करो।”


प्रभास स्टारर यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘लार्गो विंच (Largo Winch)’ की कॉपी मानी जा रही है जिसे साल ने बनाया था। कई दर्शकों को ऐसा लगा कि ‘साहो’ और ‘लार्गो विंच’ की कहानी एक जैसी है।

साल ने ट्वीट करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि लाजरे विंच की ये सेकेंड ‘फ्रीमेक’ पहले वाली जितनी ही बुरी है इसलिए तेलुगू निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम इसे ठीक से तो करिए।”

यह पहला मौका नहीं है जब जेरोम ने तेलुगु फिल्म निर्माता पर अपने काम की नकल करने का आरोप लगाया है। पिछले साल, त्रिविक्रम श्रीनिवास की ‘अज्ञेयवासी’ पर भी जेरोम चोरी का आरोप लगा चुके हैं।

बता दें कि दुनिया भर में यह फिल्‍म 10,000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है, जबकि भारत में यह फिल्‍म 4500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास के साथ जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं। य ह फिल्म सुजीत द्वारा निर्देशित और यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हुई है और तब से अब तक यह फिल्म दुनिया भर में  300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

(इनपुट आईएएनएस से भी)


Video: रिलीज हुआ फिल्म ‘साहो’ का पहला गाना ‘साइको सैंया’, श्रद्धा और प्रभास की बेहतरीन केमेस्ट्री के साथ दिखे शानदार डांस मूव्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)