फ्रेंच मोंटाना ने मोरक्को के 2 प्री-स्कूल क्लासरूम के लिए धन दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

रबात, 2 नवंबर (आईएएनएस)| रैपर फ्रेंच मोंटाना ने मोरक्को के दो प्री-स्कूल कक्षाओं का वित्तपोषण कर रहे हैं। टीएमडेट डॉट कॉम के अनुसार, ‘अनफॉर्गेटेबल’ रैपर साबेई स्कूल ऑफ फिदा-मर्स सुल्तान जिले के साथ काम कर रहे हैं। रैपर के अनुदान से कुछ सालों तक इन कक्षाओं को चलाया जा सकेगा और जरूरत की चीजों की आपूर्ति की जा सकेगी।

मोरक्को में पले-बढ़े मोंटाना 13 साल की उम्र में अमेरिका गए थे। मोंटाना को जून में अमेरिकी नागरिकता मिल गई है।


मोंटाना इससे पहले भी युगांडा के एक अस्पताल के निर्माण के लिए पांच लाख डॉलर की आर्थिक सहायता जुटा चुके हैं। मार्च में शुरू हुआ यह अस्पताल फिलहाल 40 गांवों की तीन लाख महिलाओं को इलाज की सुविधा दे रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)