फ्रेंच ओपन : फेडरर ने तीसरे दौर में प्रवेश किया

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 30 मई (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बुधवार को यहां साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

फेडरर ने दूसरे दौर में जर्मनी के ऑस्कर ओटे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-4 से पराजित किया।


वर्ल्ड नंबर-3 का समाना अगले दौर में अब नॉव्रे के कैस्पर रूड के खिलाफ होगा।

ओटे के खिलाफ फेडरर शुरू से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और अपने विपक्षी को कभी भी वापसी का कोई बड़ा मौका नहीं दिया।

फेडरर ने इस मैच में पहले एवं दूसरे सर्व पर 75-75 प्रतिशत अंक अर्जित किए और कुल 35 विनर दागे।


दूसरी ओर, महिला एकल वर्ग में हॉलैंड की किकी बर्टेस बीमार होने के कारण मैच के बीच में रिटायर हो गई।

वर्ल्ड नंबर-4 बर्टेस मुकाबले में स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा के खिलाफ पहले सेट में 3-1 से आगे चल रही थी, तभी उन्होंने मैच से हटने का निर्णय लिया।

बर्टेस ने कहा, “आज सुबह मैं तीन बजे ही उठ गई और मुझे महसूस हुआ कि मैं बीमार हूं। मुझे पूरी रात और दिन में उलटी हुई। मैच से पहले मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ और मैंने सोचा कि कोशिश की जाए, लेकिन मैच से पहले वॉर्म-अप के दौरान मेरी तबियत फिर से खराब हो गई। मुझमें फिर ताकत नहीं बची थी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)