फ्रेंच ओपन : कड़े संघर्ष के बाद ओसाका तीसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 30 मई (आईएएनएस)| वर्ल्ड नबर-1 जापान की नाओमी ओसाका को यहां जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने दूसरे दौर के मुकाबले में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी।


लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी ओसाका अब अगले दौर में चेक गणराज्य की केटरिना सिनियाकोवा से भिड़ेगी।

अन्य मुकाबलों में आठवीं सीड आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने अमेरिका की डेनिल कोलिंस को 7-5, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में चौथी सीड आस्ट्रिया के डोमिनीक थिएम ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बबलिक को दो घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से पराजित किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)