फ्रेंच ओपन : नडाल, थीम तीसरे दौर में पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक दर्जन बार रोलां गैरो का खिताब जीत चुके स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार रफाल नडाल ने अपने पसंदीदा ग्रैंड स्लैम इवेंट-फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में बुधवार को दुनिया के 236 नम्बर के खिलाड़ी मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में हराया।


किंग और क्ले के नाम से मशहूर नडाल ने मैक्डोनाल्ड को एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-0, 6-3 से हराया।

इस जीत के साथ नडाल ने इस क्ले कोर्ट इवेंट में अपना रिकार्ड 95-2 कर लिया है।

मैच के बाद नडाल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। पेरिस में खेलना हमेशा से खास रहा है। मैं यहां आकर खुश हूं।”


दूसरे सीड नडाल का सामना अब इटली के स्टेफानो ट्रावागलिया से होगा। स्टेफानो ने जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ 6-4, 2-6, 7-6 (7), 4-6, 6-2 से जीत मिली।

एक अन्य पुरुष एकल मैच में इस साल के अमेरिकी ओपन विजेता डोमिनिक थीम ने भी जीत का क्रम जारी रखा है। थीम ने लगातार नौवीं जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।

थीम ने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका के क्वालीफायर खिलाड़ी जैक सॉक को दो घंटे 22 मिनट में 6-1, 6-3, 7-6 से हराया।

महिला वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप ने तीसरे दौर में जगह बना ली है। हालेप ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपने ही देश की इरिना बेगू को 6-3, 6-4 से हराया।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)