फ्रेंच ओपन : सेरेना तीसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 30 मई (आईएएनएस)| अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है।

सेरेना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में जापान की कुरुमी नारा को हराया।


सेरेना ने यह मैच एक घंटे सात मिनट में 6-3, 6-2 से जीता। तीसरे दौर में सेरेना का सामना हमवतन सोफिया केनिन से होगा जिन्हें कनाडा की बियांका एंड्रेस्कू के कंधे में चोट के कारण नाम वापस लेने के कारण तीसरे दौर में जगह बनाई।

बीबीसी ने सेरेना के हवाले से लिखा है, “जब मैं खेलती हूं तो काफी गंभीर होती हूं।”

अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने 11वीं सीड आर्यना साबालेंका को 6-4, 6-2 से मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका सामना रोमानिया की आयरिना कामेलिया बेगू से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)