Friendship Day 2019: इस फ्रेंडशिप डे कम बजट में दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये खास तोहफे

  • Follow Newsd Hindi On  
Friendship Day 2019: इस फ्रेंडशिप डे कम बजट में दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये खास तोहफे

गिफ्ट देने और बैंड बांधने का चलन काफी समय से चला आ रहा है। आपने भी अपने दोस्तों के लिए कई तरह की तैयारियां की होंगी। लेकिन Friendship Day यानी दोस्ती का दिन। लोग अगस्त महीने के पहले रविवार को Friendship Day के तौर पर मनाते हैं। अगस्त की शुरुआत होते ही फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को कोई बेहतरीन गिफ्ट देने की सोचने लगते हैं। इस दिन कुछ लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं तो कुछ लोग गिफ्ट्स देते हैं।कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने अभी तक अपने दोस्तों के लिए शॉपिंग नहीं की होगी।

पॉकेट मनी बचाकर दोस्तों को गिफ्ट देना हर कोई चाहता है। मगर कई बार बजट के कारण दिक्कत होती है। इस मामले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का कोई जवाब नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स की जानकारी दे रहे हैं जो बेहद किफायती कीमत में आप अपने दोस्तों के लिए खरीद सकते हैं। यहां से आप 200 रुपये से कम कीमत में अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।


100 रुपये से कम में Friendship बैंड उपलब्ध: Friendship बैंड्स का चलन इस दिन के लिए काफी पुराना है या यूं कहा जा सकता है कि ये सबसे पुरानी प्रथा है। हर कोई अपने दोस्त को Friendship बैंड पहनाता ही है। लेकिन मार्केट में महंगे बैंड्स बिकते हैं। अगर आप 100 रुपये से कम में Friendship बैंड खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

100 रुपये से कम कीमत में यहां से खरीदें स्टाइलिश Friendship बैंड्स

300 रुपये से कम में उपलब्ध हैं ये कॉफी मग: दोस्ती के इस दिन कॉफी मग गिफ्ट करना आम बात है। आमतौर पर इनकी कीमत 400 से 500 रुपये होती है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे कॉफी मग्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 300 रुपये से कम हैं।


300 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट कॉफी मग्स

300 रुपये से कम में उपलब्ध हैं ये टी-शर्ट्स: ये भी एक ऐसा गिफ्ट है जो हम सभी अपने दोस्तों को देना पसंद करते हैं। इन पर काफी अच्छे Quotes लिखे होते हैं जो दोस्ती को परिभाषित करते हैं। इस तरह की टी-शर्ट्स भी मार्केट में 500 रुपये से कम की नहीं आती हैं।

300 रुपये से कम में उपलब्ध हैं ये बेस्ट टी-शर्ट्स 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)