हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक…रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, यहां जानें सभी के बारे में

भारत में कोरोना वायरस जारी है और इसी के साथ 21 दिन का लॉकडाउन भी लगा हुआ है। हालांकि वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन लोगों को इसके चलते बहुत बोरियत का अहसास हो रहा था जिसके बाद उन्होंने टीवी जगत का ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण (Ramayan)को दोबारा प्रसारित करने की अपील की थी। जिसके इस शो को अब सुबह और रात 9 बजे दिखाया जा रहा है।

अपने दौर में धमाका करने वाला रामायण सीरियल इस समय भी बहुत सी टीआरपी बटोर रहा है। रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर (Shyam Sundar) का कैंसर की बीमारी के चलते हाल ही में निधन हो गया। आइये हम आपको रामायण से जुड़े उन सभी मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों के बारे में बता रहे हैं, जिनका निधन हो चुका है।


सुग्रीव (श्याम सुंदर)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

बीते दिनों रामायण में सुग्रीव का रोल निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर इस दुनिया से रुखसत हो गए। उनके निधन पर रामायण के राम यानी अभिनेता अरुण गोविल ने भी शोक जताया था। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लोग श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए थे।

मूलराज राजदा ( राजा जनक)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में


राजा जनक का रोल निभाने वाले अभिनेता मूलराज राजदा भी कुछ सालों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 23 सितंबर 2012 को उनका निधन हो गया था। वो गुजराती फिल्मों और टीवी सीरीज से रामायण तक पहुंचे थे। वो न सिर्फ एक अभिनेता थे बल्कि लेखक और निर्देशक भी थे।

दारा सिंह (हनुमान)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

रामायण में हनुमान का किरदार किसी आइकॉनिक रोल से कम नहीं था। इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह थे। इस रोल के जरिए दारा सिंह ने बतौर एक्टर तो खुद को अमर कर दिया लेकिन 12 जुलाई 2012 में उनका निधन हो गया।

मुकेश रावल (विभीषण)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

वहीं रामायण में विभीषण का रोल निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल 15 नवंबर 2016 को एक ट्रेन एक्सिडेंट का शिकार हो गए थे। अचानक आई उनके निधन की खबर से उनके फैंस भी सदमे में थे। रामायण के अलावा उन्होंने कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया था।

विजय अरोड़ा (मेघनाद इंद्रजीत)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

रामायण के मेघनाद इंद्रजीत यानी अभिनेता विजय अरोड़ा ने 2 फरवरी 2007 को अंतिम सांस ली थी। उन्होंने रामायण के अलावा कई और हिंदी शोज में काम किया था। वो कई फिल्मों का हिस्सा भी रहे थे।

जयश्री गडकर (माता कौशल्या)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

इनके अलावा रामायण में भगवान राम की माता कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जयश्री गडकर भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन 29 अगस्त 2008 को हुआ था. वो मशहूर मराठी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कौशल्या के किरदार में जान डाल दी थी।

ललिता पवार (मंथरा)

हनुमान से लेकर मंथरा और सुग्रीव तक...रामायण ये 7 सितारे दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, जानें इनके बारे में

इसके साथ ही रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन 24 फरवरी 1988 में हो गया था। उन्होंने रामायण के साथ-साथ कई फिल्मों में निगेटिव किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई थी।


रामायण के सुग्रीव के निधन पर टीवी के राम सहित फैंस की आंखें नम, जताया शोक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)