Engineer’s Day 2020: तापसी से लेकर कार्तिक तक, इन एक्टर्स ने इंजीनियरिंग से हट कर बनाई फिल्मों में पहचान

  • Follow Newsd Hindi On  
Engineer’s Day 2020: तापसी से लेकर कार्तिक तक, इन एक्टर्स ने इंजीनियरिंग से हट कर बनाई फिल्मों में पहचान

Engineer’s Day 2020: देश के महान इंजीनियर (Engineer) सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या (Mokshagundam Visvesvaraya) के जन्मदिन को हर साल 15 सितंबर के दिन इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। हर साल लाखों बच्चों का सपना होता है इंजीनियरिंग करना। लेकिन कई बार ऐसा बार देखा जाता है कि कई लोगों का इस फिल्ड से हटकर कुछ करना चाहते हैं। बॉलीवुड में भी कई सारे ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग से हट कर कुछ करना चाहा और फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया।

तापसी पन्नू (Tapsee pannu)


तापसी ने जितनी जल्दी फिल्मी दुनियां में  नाम कमाया है वो कबिल ए तारिफ है। तापसी उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने अभिनय के दम पर फिल्म को हिट करा सकती हैं। बदला(Badla), मुल्क(Mulk), पींक(Pink) जैसी फिल्में इसी का एक उदाहरण हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि तापसी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। कॉलेज के दौरान ही तापसी ने मॉडलिंग शुरू की और फिल्मों में आ गईं।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

आज शायद ही कोई लड़की होगी जो विक्की कौशल के लुक्स और अभिनय की दीवानी न हो। विक्की ने मसान (Masaan) फिल्म से अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। उसके बाद उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ( Uri: The Surgical Strike ) जैसी फिल्म के लिए उन्हें नेशलन अवॉर्ड (National Award) भी मिला। विक्की के बारे में भी लोग बहुत कम जानते हैं कि विक्की ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी वर्सोवा से पढ़ाई की है।


कृति सनोन (Kriti Sanon)

फिल्म हिरोपंती (Heropanti) से टाईगर के साथ कृति ने भी अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्में की। कृति के भी ढ़ेरों चाहने वाले हैं। कृति सनोन ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)

बेहद कम लोगों को पता है कि कार्तिक ने बायोटेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। कार्तिक के परिवार वाले पहले उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नहीं भेजना चाहते थे। लेकिन आज कार्तिक फिल्मों में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। सोनू की टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से काफी पहचान मिली थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)