फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे भारत में हो रहे हैं लोकप्रिय : कैनन

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 14 अगस्त (आईएएनएस)| फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा खरीदने का सपना देश के एंट्री लेवल और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स में तेजी से बढ़ रहा है और जापानी कैमरा व डिजिटल इमेजिंग कंपनी इसकी बिक्री को लेकर आशावादी है, क्योंकि शादियों और त्योहारों का सीजन करीब है, जिसकी बिक्री में तेजी आएगी।

कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुटाडा कोबायाशी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपने पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा ईओएस आर पिछले साल तथा इससे हल्का और छोटा फुल-फ्रेम मिररलेस ईओएस आरपी फरवरी में लांच किया था। दोनों ही कैमरों को लेकर खरीदारों की पूछताछ कई गुणा बढ़ी है।


उन्होंने कहा, “हम देश रहे हैं कि कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स जो मिरर वाले डीएसएलआर कैमरे का प्रयोग कर रहे थे, उन्होंने अब फुल-फ्रेम मिररलैस डिवाइसों को खरीदना शुरू कर दिया है।”

कोबायाशी ने यहां एक फ्री-व्हीलिंग साक्षात्कार एक ्रफ्री-व्हीलिंग साक्षात्कार में कहा, “हम लो से मिड और हाई कैमरा सेंगमेंट पर ध्यान केंद्रिंत कर रहे हैं। भारत में हमारा कैमरा व्यवसाय इसी स्तर पर है और हमें उम्मीद है कि आनेवाले महीनों में इसमें बढ़ोतरी होगी। ”

कोबायाशी के मुताबिक वे कैनन के वृद्धि दर (10 फीसदी) से संतुष्ट हैं, जिसमें बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बी3सी (बिजनेस टू कस्टमर) कारोबार शामिल हैं।


उन्होंने कहा, “अच्छी खबर यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके डिजिटल इंडिया जैसे पहलों के कारण सही रास्ते पर है। इससे हमें एंट्री लेवल कैमरों समेत सभी श्रेणियों के कैमरों की अच्छी बिक्री की उम्मीद है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)