फुटबाल : भारतीय महिला टीम ने नेपाल से 1-1 का ड्रॉ खेला

  • Follow Newsd Hindi On  

 यगूंन (म्यांमार), 8 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम ने 2020 एएफसी ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में गुरुवार को नेपाल से 1-1 का ड्रॉ खेला।

  यहां थुवुना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ के आठवें मिनट में भारत की स्वीटी देवी चोटिल हो गईं और उनकी जगह मनीषा पनना को मैदान पर उतारा गया। लेकिन नेपाल की कप्तान निरु थापा ने इसके कुछ मिनट बाद ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।


भारतीय टीम ने मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद 29वें मिनट में अपनी रणनीति में बदलाव किया। कोच रॉकी ने अंजु की जगह कमला देवी को मैदान में उतारा।

भारत की यह रणनीति कारगर रही और इसके आठ मिनट बाद ही कमला ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

दूसरे हाफ में नेपाल की स्ट्राइकर सबित्रा के गोल करने के मौका था, लेकिन भारतीय गोलकीपर अदिती ने इसे विफल कर दिया। नेपाल की टीम 67वें मिनट में एक बार फिर मौका चूक गईं और निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।


मैच ड्रॉ रहने से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 11 नवंबर को बांग्लादेश से खेलेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)