फुटबाल : बंद दरवाजों के पीछे ओमान से भिड़ेगा भारत

  • Follow Newsd Hindi On  
फुटबाल : बंद दरवाजों के पीछे ओमान से भिड़ेगा भारत

अबू धाबी,  एएफसी एशियन कप 2019 में भाग लेने से पहले भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को यहां बानियास स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे ओमान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के लिए तैयार है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, दोनों टीमों के मुख्य कोच इस मैच में बंद दरवाजों के पीछे खेलने के लिए तैयार हो गए जिसके कारण इसका प्रसारण भी नहीं किया जाएगा।

भारत के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने माना कि यह मुकाबला उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।


कांस्टेनटाइन ने कहा, “यह बहुत मुश्किल होगा। हम यहां एशिया की बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने आए हैं। हमने जॉर्डन और चीन जैसी टीमों का सामना किया है और हमें अच्छी तैयारी के लिए ऐसे मैच खेलने की जरूरत है।”

ओमान फीफ रैंकिंग में 82वें जबकि भारत 97वें पायदान पर काबिज है। रूस में हुए 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में भारत ने दो बार ओमान का सामना किया था और दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी।

कांस्टेनटाइन ने कहा, “हम बदकिस्मत थे कि बेंगलुरू में हुए पहले लेग में हमें हार का सामना करना पड़ा था। क्वालीफायर के ग्रुप स्तर पर वह हमारा पहला मैच था लेकिन अब हम काफी बेहतर हुए हैं और हमारी टीम युवा है।”


एशियन कप के पहले मुकाबले में छह जनवरी को भारत का सामना थाईलैंड के खिलाफ।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)