फुटबाल : चोटिल कॉटिन्हो 3 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 बार्सिलोना, 8 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के मिडफील्डर फिलिप कॉटिन्हो हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण दो से तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।

 बार्सिलोना क्लब ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कॉटिन्हो को मंगलवार को इंटर मिलान के साथ चैम्पियंस लीग के ड्रॉ मुकाबले में बाएं पैर में चोट लग गई थी।

क्लब ने एक बयान में कहा, ” गुरुवार सुबह हुई जांच में पता चला है कि कॉटिन्हो के बाएं पैर में चोट है।”

ब्राजीज के स्टार खिलाड़ी कॉटिन्हो अब रविवार को रियल बेतिस के खिलाफ कैम्प नोउ स्टेडियम में होने वाले आगामी स्पेनिश लीग मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)