फुटबाल : दक्षिण अफ्रीका ने पैराग्वे को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

  • Follow Newsd Hindi On  

डरबन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पेर्सी टेउ के इंजुरी टाइम में किए गए अहम गोल की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां एक दोस्ताना मैच में पैराग्वे को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पैराग्वे की टीम आठ साल बाद दक्षिणी अफ्रीकी धरती पर कोई मैच खेल रही थी। उसने दक्षिण अफ्रीका में अपना आखिरी मैच 2010 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में खेला था।

यहां मोसेस मेभीदा स्टेडियम मे मंगलवार को खेले गए 24वें नेल्सन मंडेला चैलेंज मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले आधे घंटे तक अपना दबदबा कायम रखा। लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही।


दूसरी तरफ पैराग्वे ने मेजबान टीम के गोलकीपर डैरेन कीट की कमजोरी का फायदा उठाते हुए 31वें मिनट में गोलकर 1-0 की बढ़त बना ली। मेहमान टीम के लिए यह गोल फेडरिको सानटेंडर ने किया।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के पास गोल करने के कई अवसर आए। आखिरकार पेर्सी टेउ ने इंजुरी टाइम में गोलकर दक्षिण अफ्रीका को 1-1 की बराबरी दिला दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)