फुटबाल : जॉर्डन के साथ पहला दोस्ताना मैच खेलेगा भारत

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की सीनियर राष्ट्रीय फुटबाल टीम अगले महीने अम्मान में जॉर्डन के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगा।

 अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। फीफा की नवंबर-2018 अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडली विंडो के कार्यक्रम के अनुसार भारत और जॉर्डन के बीच यह दोस्ताना मैच 17 नवंबर को अम्मान के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।


मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

फीफा रैंकिंग में 110वें स्थान पर काबिज जॉर्डन को हाल में फीफा विश्वकप की उपविजेता क्रोएशिया से दोस्ताना मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारतीय टीम ने हाल ही में चीन के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था और वह अभी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में 97वें नंबर पर मौजूद है।

भारत और जॉर्डन ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच नहीं खेला है। हालांकि भारत की अंडर-16 राष्ट्रीय टीम इस साल दो बार जॉर्डन की टीम से भिड़ चुकी है, जहां बिबियानो फर्नाडीज की भारतीय टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी।


एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने इस मैच को लेकर कहा, “एएफसी एशियन कप हमारे सामने खड़ी है और मजबूत टीमों के खिलाफ होने वाला यह मैच हमारी तैयारियों के लिए काफी अहम है। जॉर्डन की टीम भले ही क्रोएशिया से हार गई हो, लेकिन वह एक मजबुत टीम है। यह मैच हमारे लिए कड़ी परीक्षा की तरह है।”

राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच स्टीफ कोंसटेन्टाइन ने कहा, “यह मैच कई कारणों से काफी अच्छा होने वाला है। सबसे पहले तो यह कि जॉर्डन एक मजबूत टीम है और उनके खिलाफ हमें अच्छा करना होगा। हम सब जानते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हमें किस तरह की चुनौती मिलने वाली है और उस लिहाज से यह दोस्ताना मैच काफी महत्वपूर्ण है।”

अगले साल होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए भारत को मेजबान यूएई, थाईलैंड और बहरीन के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)