फुटबाल में नस्लवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए : रुडिगर

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब चेल्सी के डिफेंडर एंटोनिया रुडिगर का मानना है कि अधिकारियों को फुटबाल में नस्लवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

बीबीसी के अनुसार, पिछले साल यूरोपीय चैम्पियंस लीग में इटली के क्लब एएस रोमा के खिलाफ हुए ग्रुप मैच के दौरान रुडिगर के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी। यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय यूईएफए ने इस मामले की जांच की लेकिन रोमा पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया।


वह रूस में हुए फीफा विश्व कप में जर्मनी की टीम का भी हिस्सा थे।

रुडिगर ने कहा, “उन्हें अधिक करने की जरूरत है। अगर वे अधिक नहीं करेंगे तो लोग दोबारा इस कृत्य को दोहराएंगे। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि प्रशंसकों को सजा देना सही नहीं है लेकिन इससे यह संदेश जाएगा कि आप इसे स्वीकार रहे हैं।”

25 वर्षीय रुडिगर इस सीजन चेल्सी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)