फुटबाल : महिला लीग की मेजबानी करेगा ओडिशा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के 2020-21 सत्र की मेजबानी ओडिशा करेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इसकी पुष्टि की।

टूर्नामेंट के तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। एआईएफएफ ने ओडिशा सरकार के भारतीय फुटबॉल के लिए स्टेडियम तथा अन्य व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने की सराहना की।


एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बयान जारी कर कहा, ओडिशा सरकार भारतीय फुटबॉल की समर्थक रही है। हम मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, विशाल कुमार देव, विनील कृष्णा और ओडिशा के पूरे खेल विभाग के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हीरे इंडियन विमेंस लीग आयोजित कराने के लिए अपना सहयोग दिया है।

एआईएफएफ देश में महिला फुटबॉल के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। भारत को 2022 एएफसी महिला एशिया कप तथा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करनी है।

एअईएफएफ से महासचिव कुशल दास ने भी ओडिशा सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि एआईएफएफ ओडिशा फुटबॉल संघ के साथ मिलकर आईडब्ल्यूएल का बेहतर तरीके से अयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है।


— आईएएनएस

एसकेबी-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)