फुटबाल : रेहेनेश दो मैच के लिए निलंबित, दो लाख रुपये का जर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के गोलकीपर टीपी रेहेनेश को दो मैच के लिए निलंबित कर दिया है।

 निलंबन के अलावा रेहेनेश पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। समिति ने रहेनेश को एआईएफएफ की अनुशासन समिति नियम के अनुच्छेद 48.1 (5) और 48.6 (2) के तहत ‘हिंसात्मक रवैया’ अपनाने का दोषी पाया है।


इस मुद्दे पर समिति की अंतरिम जांच के कारण रेहेनेश 18 अक्टूबर को चेन्नइयन एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेले थे और अब वह जमशेदपुर एफसी (25 अक्टूबर) और दिल्ली डायनामोज (30 अक्टूबर) के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेलेंगे।

सॉल्ट लेक स्टेडियम में चार अक्टूबर को एटीके और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के बीच हुए मुकाबले की वीडियो फुटेज देखने के बाद समिति ने माना कि रेहेनेश ने मेजबान टीम के गोलकीपर गेर्सोन विएरा के खिलाफ हिंसात्मक रवैया अपनाया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)