फुटबाल : रिश्वत मामले में फीफा का शीर्ष अधिकारी निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

मेड्रिड, 22 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने मलेशिया के भ्रष्टाचार रोधी आयोग की ओर से चल रही जांच के बीच नैतिक समिति के उप चेयरमैन को उनके पद से निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा की नैतिक समिति ने बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि चेंबर के चेयरमैन वासिलियोस स्कॅरिस ने उप चेयरमैन सुंद्रा राजू को उनके पद से निलंबित करने का फैसला किया है।

फीफा ने एक बयान में कहा, “राजू अब चेंबर की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।”


फीफा के साथ काम करने के अलावा राजू कुआलालंपुर में एशियाई अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के निदेशक भी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)