25 साल पहले मोदी के साथ अमेरिका घूमने गए थे BJP के ये नेता, आज लेंगे मंत्रिपद की शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
25 साल पहले मोदी के साथ अमेरिका घूमने गए थे BJP के ये नेता, आज लेंगे मंत्रिपद की शपथ

महज कुछ ही घंटों बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। चर्चा है कि इस बार मंत्रिमंडल में वेस्ट बंगाल, तेलंगाना से जीतकर आएं सांसदों को अधिक मौका मिल सकता है। खबरों के अनुसार पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए तेलंगाना के सिकंदराबाद सीट से वरिष्ठ बीजेपी नेता और सिकंदराबाद से सांसद जी. किशन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में मंत्री बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान की ओर से सांसद जी. किशन रेड्डी को फोन भी गया है।

कहा जा रहा है कि तेलंगाना में पहली बार बीजेपी ने चार लोकसभा सीट जीती है। इन चारों सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने में जी. किशन रेड्डी ने बड़ी भूमिका निभाई है। इसलिए बीजेपी आलाकमान जी. किशन रेड्डी को मंत्री पद दे सकती है। इसी सिलसिले में वो दिल्ली में भी आए हैं।


इतना ही नहीं, अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सांसद जी की ओर से एसएमएस भेजकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बार में इत्तला भी किया गया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसे डाला है।

25 साल पहले मोदी के साथ अमेरिका घूमने गए थे BJP के ये नेता, आज लेंगे मंत्रिपद की शपथ

तेलंगाना के साधारण परिवार से आने वाले जी. किशन रेड्डी के बारे में कहा जाता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। रेड्डी की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो संघ में रहते हुए नरेंद्र मोदी के साथ 1994 में अमेरिका टूर पर गए थे।


जी. किशन रेड्डी के राजनीतिक करियर के बारे में बात की जाए तो वो स्कूल के दिनों से ही आरएसएस से जुड़े रहे। फिर वो 1977 में वे जनता पार्टी में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया था।

फिर 2004 में वो पहली बार चुनाव में उतरे और हिमायत नगर निर्वाचन क्षेत्र से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। 2009 और 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. वो अम्बरपेट निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए। इसके अलावा वो तीन बार संयुक्त आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वो तेलंगाना में भी यूनिट चीफ रहे हैं।

आपको बता दें कि सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जी. किशन रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि टीआरएस उम्मीदवार साई किरण यादव को हराया था। जी. किशन रेड्डी इससे पहले अंबरपेट विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और गत दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने सिंकदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)