गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी, प्रदर्शनस्थल पर अपने दादा से मिलने पहुंचे मासूम बच्चे

  • Follow Newsd Hindi On  

गाजीपुर बॉर्डर, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के विरोध में 7 दिन से दिल्ली-हरियाणा और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अपना आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में काफी बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए हुए हैं। ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह से उनके भतीजे के बच्चे मिलने प्रदर्शनस्थल पर पहुंच गए।

बच्चों का कहना है कि, बीते हफ्ते भर से अपने दादा से नहीं मिले थे। वहीं उनकी याद आ रही थी, इसलिए हम बुलंदशहर से यहां आ गए हैं। साथ ही हमारे पापा भी थोड़ी देर में यही आ रहे हैं।


दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर हिमानी, हनी और यश बुलंदशहर के अनेडा गांव से आए हैं, तीनों फिलहाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बीते हफ्ते भर से बच्चों के दादा किसानों के प्रदर्शन में शामिल हैं। जिसके कारण वह घर नहीं जा सके। वहीं जब बच्चों को दादा की याद आने लगी तो परिजनों के साथ प्रदर्शन स्थल पर ही आ गए।

वहीं दूसरी ओर किसान भी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। बीते मंगलवार को किसानों को मनाने की सरकार की कोशिश भी नाकाम रही।

–आईएएनएस


एमएसके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)