गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने के लिए कांग्रेस ने सरकार की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| गांधी परिवार को दिए गए एसपीजी सुरक्षा कवच को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की कांग्रेस ने शुक्रवार को निंदा की और इसे एक भयावह और प्रतिशोधात्मक कदम बताया।

 कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, “भाजपा दो प्रधानमंत्रियों के परिवार के सदस्यों की जिंदगियों के साथ समझौता कर निजी प्रतिशोध के अंतिम पायदान पर उतर आई है।”


कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य जितिन प्रसाद ने कहा कि यह एक भयावह कदम है।

उन्होंने कहा, “एक ऐसा परिवार, जिसके पारिवारी जनों की देश की सेवा के दौरान राजनीतिक हत्याएं हुईं, उनके एसपीजी सुरक्षा कवच को हटाना इस सरकार की भयावह प्रतिशोध की राजनीति को जाहिर करती है।”

केंद्र सरकार ने इसके पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका के एसपीजी सुरक्षा कवच को हटा दिया।


अब इन तीनों को केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)