BCCI प्रेसिडेंट गांगुली ने दिए संकेत- एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म, नहीं करेंगे टीम का चयन

  • Follow Newsd Hindi On  
बीसीसीआई उम्र संबंधी धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ी पर लगाएगी 2 साल का बैन

मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने रविवार को कहा कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का कार्यकाल खत्म हो गया है। गांगुली ने रविवार को यहां बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से इतर कहा, “कार्यकाल समाप्त हो गया है। आप इससे आगे नहीं जा सकते हैं। उन्होंने अच्छा काम किया है।”

प्रसाद और गगन खोड़ा 2015 में चयनकर्ता नियुक्त किए गए थे जबकि जतिन परांजपे, संदीप सिंह और देवांग गांधी 2016 में उनके साथ जुड़े थे।


गांगुली ने कहा कि इस पैनल का कोई भी सदस्य अब अपना काम आगे जारी नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि अब चयन समिति का कार्यकाल निर्धारित होगा और हर साल चयनकर्ता नियुक्त करने की जरूरत नहीं।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा, “अब हम चयन समिति का कार्यकाल निर्धारित करेंगे और हर साल चयनकर्ता नियुक्त करना सही नहीं है।”


सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की : गांगुली

हरभजन ने गांगुली से चयन समिति में बदलाव की अपील की


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)