गावस्कर 34 हृदय जीवनरक्षक सर्जरियों का खर्चा उठाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)| दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर 34 बच्चों के जीवनरक्षक हृदय सर्जरियों का खर्चा उठाने की गुरुवार को घोषणा की।

गावस्कर ने यहां नवी मुंबई स्थित श्री सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हर्ट केयर के उद्धघाटन समारोह के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में इसे किया जाएगा।


यह पश्चिमी क्षेत्र का पहला ऐसा केंद्र है और यह श्री सत्य साई बाबा के बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के मॉडल के आधार पर निशुल्क प्रदान किया जाएगा। पहली बाल हृदय सर्जरी इस महीने के आखिर में किया जाना है।

इस अवसर पर गावस्कर ने कहा, “ये छोटे-छोटे बच्चे अपने दिल के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। हर माता-पिता की वित्तीय या सामाजिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद हर बच्चे का बाल चिकित्सा संबंधी उपचार होना चाहिए। श्री सत्य साई संजीवनी केंद्र अब मुंबई में खुला गया है और यह लोगों की जीवन बचाने संबंधी सुविधांए देगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)