गायन के लिए प्रशिक्षण नहीं लिया : पर्ल वी पुरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| ‘नागिन 3’ के स्टार पर्ल वी पुरी ने अपने एकल गाने ‘पीर मेरी’ से गायन क्षेत्र में पेशेवर रूप से कदम रखा है। उनका कहना है कि गायक के तौर पर उन्होंने कभी प्रशिक्षण नहीं लिया, बल्कि यह कला उन्हें प्राकृतिक तौर पर मिली है।

पर्ल ने आईएएनएस को बताया, “बहुत कम उम्र से ही गायन के प्रति मेरा झुकाव होने लगा था। बचपन में कैसे मैं जिंगल्स ट्यून को गुनगुनाया करता था, मेरी मां को आज भी याद है और इसके प्रति झुकाव बढ़ता ही गया। ”


अभिनेता ने आगे कहा, “मैं अपना रियाज करता रहूंगा और अपनी आवाज का ध्यान भी रखूंगा। इसके प्रति हमेशा से मेरे अंदर जुनून रहा है और स्कूल से लेकर कॉलेज तक संगीत के प्रति मेरा जुनून बढ़ता ही रहा। मैंने सोचा कि मुझे एकल गीत गाना चाहिए।”

इसके लिए उन्होंने कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है।

‘पीर मेरी’ गाने के बारे में अभिनेता ने बताया, ‘यह गाना हर प्रेमी के लिए है। इसके जरिए मैं अपने उन दिनों में वापस चला गया, जब कोई मेरे जीवन में था।’


इस गीत के वीडियो में ‘नागिन 3’ की उनकी सह-कलाकार अनीता हसनंदानी हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)