गौरी लंकेश मर्डर केस का मुख्य आरोपी ऋषिकेश धनबाद से गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
गौरी लंकेश मर्डर केस का मुख्य आरोपी ऋषिकेश धनबाद से गिरफ्तार

बेंगलुरू | वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के दो साल बाद झारखंड से मामले के एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। विशेष जांच दल (SIT) के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “हमारे अधिकारियों ने गुरुवार को झारखंड के धनबाद जिले के कटरास से ऋषिकेश देवदीकर को गिरफ्तार किया है।” कटरास झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 140 कि. मी. उत्तर पूर्व में स्थित है।

देवदीकर (44) पांच सितंबर, 2017 से फरार था, जब 55 वर्षीय लंकेश को उनके घर के सामने दक्षिण-पश्चिम उपनगर में गोली मार दी गई थी।


अधिकारी ने कहा, “18वें आरोपी को न्यायिक हिरासत और गौरी की हत्या में उसकी भूमिका की जांच के लिए झारखंड से शहर लाया जा रहा है।”

मुख्य जांच अधिकारी एम. एन. अनुचेत ने कहा, “साक्ष्य जुटाने के लिए शहर में देवदीकर के घर पर जांच चल रही है। वह मुख्य रूप से गौरी को मारने की साजिश में शामिल था, जोकि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं।”

इस भीषण घटना के बाद लंकेश के हत्यारों को पकड़ने के लिए तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा कुछ दिनों के अंदर ही एसआईटी को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसने अब देवदीकर को गिरफ्तार किया है।


गौरी लंकेश अपने दिवंगत पिता और प्रख्यात पत्रकार लंकेश द्वारा स्थापित साप्ताहिक कन्नड़ टैबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं। इससे पहले उन्होंने ‘संडे’ पत्रिका में कर्नाटक की संवाददाता के रूप में और बेंगलुरू में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के लिए काम किया था।

एसआईटी ने अब तक इस मामले में 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गणेश मिस्किन शामिल हैं, जिस पर आरोप है कि उसने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गौरी को उनके घर के पास करीब से गोली मारी थी।


महराष्ट्र पुलिस ने पानसरे, लंकेश की हत्या के मामले में संदिग्ध को पकड़ा

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)