गौतमबुद्ध नगर : ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी बॉयज की थर्मल स्क्रीनिंग, रैंडम सैंपलिंग के निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्ध नगर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का कड़ाई से शत-प्रतिशत अनुपालन, सोशल डिस्टेंसिंग, कानून-व्यवस्था और अपराध नियन्त्रण की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होम डिलीवरी करने वाले ई-कॉमर्स कंपनियों के कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम सैंपलिंग की जाए।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने बैठक में कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ई-कॉमर्स कंपनियों के होम डिलीवरी करने वाले लड़कों की 100 प्रतिशत थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम बेसिस पर सैंपलिंग की जाए, और इसके लिए संबंधित ई-कॉमर्स कंपनियों से बात की जाए।


आयुक्त सिंह ने बताया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं, और यह सुनश्चित किया जाए कि मंडियों तथा क्रय केन्दों पर भीड़ एकत्रित न होने पाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी क्रियान्वयन सख्ती से हो।

सिंह ने पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा हॉटस्पॉट व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब के विरुद्ध चल रही कार्रवाई को निरंतर आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा, “रमजान के ²ष्टिगत पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हमेशा मुस्तैद रहकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं और रैपिड रेस्पोन्स टीम में तैनात पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनें और उन्हें उपलब्ध कराई गई वॉइजर का अवश्य इस्तेमाल करें।”


बयान के अनुसार, बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, सभी पुलिस उपायुक्त, अन्य सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)