48 MP कैमरा वाला Motorola One Vision स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
48 MP कैमरा वाला Motorola One Vision स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision) भारत में लॉन्च हो गया है। यह मोटोराला का प्रीमियम स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 27 जून से शुरू की जाएगी। मोटोरोला वन विजन ब्रैंड न्यू डिजाइन के साथ आता है, जिसमें ग्रेडियंट रियर पैनल औप पंच होल डिस्प्ले दी गई है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3-inch Full HD+ display है। यह फोन Samsung के Exynos 9609 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। बताते चलें कि यह फोन 3,500mAh battery के साथ है जिसको टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट है।



कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Oppo बना भरा का तीसरा सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड: रिपोर्ट

रोटेटिंग कैमरे वाले Asus 6z भारत में लॉन्च, ऐसे देखें लाइव इवेंट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)