गेल को नहीं रिटेन किए जाने से सरवन का कोई लेना देना नहीं : तालावाज

  • Follow Newsd Hindi On  

फ्लोरिडा, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तालावाज ने कहा है कि पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन का स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के मामले से कोई लेना देना नहीं है।

गेल को तालावाज ने रीटेन नहीं किया है और गेल ने इस पर कहा कि सरवन ने ही फ्रेंचाइजी और उनके बीच दरार डाली है। गेल ने कहा कि सरवन फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते हैं। गेल ने सरवन को सांप तक कह डाला था।


तालावाज टीम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ” गेल ने कई ऐसे फैसले दिए, जिनके कारण उन्हें तालावाज ने नहीं रिटेन किए जाने का फैसला किया। सच्चाई यह है कि यह निर्णय सामूहिक रूप से स्वामित्व और प्रबंधन द्वारा लिया गया था और इसमें सरवन शामिल नहीं थे।”

क्लब ने आगे कहा, ” इसके अलावा, तालावाज प्रबंधन का किसी भी कैरिबियन देश में किसी भी राजनीतिक संगठन के साथ कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।”

गेल ने इससे पहले कहा था कि सरवन फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते हैं। गेल ने सरवन को सांप तक कह डाला था।


गेल ने कहा था, ” सरवन तुम कोरोनावायरस से भी बुरे हो। तालावाह के साथ जो हुआ उसमें तुमने बड़ा रोल निभाया है, क्योंकि तुम मालिक के काफी करीब हो।”

– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)