गेल ने पंजाब की टीम के साथियों से कहा, आईपीएल को अपने आप को तोड़ने मत दो

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रविवार को अपनी आईपीएल टीम के साथियों को ढाढस बंधाया है।

पंजाब इस बार भी आईपीएल में अच्छा नहीं कर सकी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। टीम ने 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया।


पंजाब ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गेल अपनी टीम से कह रहे हैं, मेरे लिए यह आईपीएल का दुखद अंत है, लेकिन आप आईपीएल को अपने आप को तोड़ने की मंजूरी नहीं दे सकते। यह हकीकत में आपको जिंदगी के बारे में सिखाती है। यह क्रिकेट का व्यवहार है। क्रिकेट आपको जिंदगी के बारे में बताता है, इसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताता है, आप जानते हैं कि यह खेल है।

गेल ने कहा, साथ देने के लिए हर एक इंसान का शुक्रिया।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली उस पर उन्हें गर्व है।


उन्होंने कहा, हम जिस तरह से खेले उस पर हमें गर्व है। हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे और कुछ खुशी के पल देखेंगे।

उन्होंने कहा, यह मुश्किल साल रहा है। ऐसे ही खेल चलता है, ऐसे ही आईपीएल होता है। अगले साल मजबूती से वापसी करते हैं।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)