गेस्ट की मौत के बाद रोका गया ब्रिटिश शो का प्रसारण

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 14 मई (आईएएनएस)| ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर आईटीवी ने ‘द जेरेमी काइले शो’ को ऑफ एयर कर दिया है और एपिसोड रिकॉर्ड होने के थोड़े समय बाद एक गेस्ट की मौत को लेकर लंबे समय से चले आ रहे कार्यक्रम की समीक्षा शुरू कर दी है।

सीएनएन के मुताबिक, आईटीवी ने सोमवार को कहा कि शो में शामिल होने के एक सप्ताह बाद गेस्ट की मौत हो गई, लेकिन मौत के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है।


आईटीवी के एक प्रवक्ता ने कहा, “आईटीवी और ‘द जेरेमी काइले शो’ से जुड़ा हर शख्स एक एपिसोड की रिकॉर्डिग में शामिल हुए एक शख्स की एक सप्ताह बाद मौत से स्तब्ध है।”

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटीवी उस एपिसोड का प्रसारण नहीं करेगा जिसमें वह गेस्ट शामिल हुआ था। आईटीवी ने ‘द जेरेमी काइले शो’ के फिल्मांकन और प्रसारण दोनों को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है ताकि इसकी समीक्षा करने के लिए समय दिया जा सके।

इस शो का प्रसारण 2005 से आईटीवी पर होता आ रहा है। इसमें शो के होस्ट प्रतिभागियों से पारिवारिक विवादों से जुड़े सवाल पूछते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)