गहलोत ‘बेहद असंवेदनशील’, बर्खास्त किया जाए : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि गहलोत बच्चों की मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए बयान दे रहे हैं, जो कि बेहद ‘असंवेदनशील’ है और इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, “कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैर जिम्मेदाराना व असंवेदनशील बयान दे रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।”


उन्होंने आगे लिखा, “इस घटना पर कांग्रेस पार्टी द्वारा सिर्फ नाराजगी जाहिर करना कि इस घटना से सैकड़ों माएं तबाह हो गईं, पर्याप्त नहीं है। उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए और आगे मौतों को रोकने के लिए उनके जगह पर सही व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)