गिल ने पहले दिन दिखाई चमक, आईएनआरसी रोमांचक समापन की ओर

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोट्टयम (केरल), 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत के टॉप रैली चालक गौरव गिल ने शनिवार को यहां चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड के पहले दिन शनिवार को ट्रैक पर अपनी चमक दिखाई।

  गौरव ने छह सुपर स्टेजों में जीत हासिल की। उनकी इस सफलता के बाद आईएनआरसी रोमांचक समापन की ओर बढ़ता दिख रहा है।


जेके टायर चालक गिल ने अपने साथी चालक मुसा शरीफ के साथ शानदार शुरुआत की। इस राउंड की शुरुआत में टेबल में सातवें स्थान पर काबिज गिल ने शानदार शुरुआत के बाद अपने लिए पोडियम फिनिश की सम्भावनाएं बना ली हैं। गिल अगर अंतिम दिन भी इसी तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहे तो फिर निश्चित तौर पर पोडियम पर दिखेंगे।

गिल के खाते में शुरुआती चार राउंड से 29 अंक थे लेकिन अगर वह रविवार को भी अजेय रहे तो फिर उनके कुल 39 अंक हो जाएंगे और वह लीडरबोर्ड पर काफी अच्छी स्थिति में दिखाई देंगे।

जेके टायर के एक अन्य चालक यूनुस इलियास ने अपने साथी चालक हरीश गौड़ा और डॉ. बीकू बाबू ने अपने साथी चालक मिलेन जॉर्ज के साथ शानदार प्रदर्शन किया। यूनुस ने दो स्टेज में जीत हासिल की। इस जोड़ी ने छह पॉपुलर रैली स्टेजेज में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।


उनकी चुनौती के बावजूद गिल मौजूदा ओवरऑल लीडर एमआरएफ के चेतन शिवराम से आगे निकलने में सफल रहे। बेंगलुरू के चेतन ने अपने साथी चालक दिलीप शरण के साथ दिन की शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में वह क्रेश का शिकार हो गए। उनके खाते में 75 अंक हैं और वह आईएनआरसी में लीड कर रहे हैं। साथ ही वह ओवरऑल कटेगरी में भी काफी सहज रूप से विजेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

आईएनआरसी 3 में फेबिद अहमर ने अपने साथी चालक सनथ जी के साथ कुल 51 अंक जुटा लिए हैं और आईएनआरसी 2 में डीन मास्कारेनहास ने अपने साथी चालक श्रुप्था पाडीवाल के साथ अपने अंकों की संख्या 47 कर ली है। यह भी ओवरऑल कटेगरी में पोडियम फिनिश के दावेदार हैं।

आईएनआरसी 2 में काफी रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। लीडरबोर्ड पर पहले स्थान पर काबिज डीन और बीकू के खाते में 72-72 अंक हैं और दोनों ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया। बीकू ने सात स्टेजेज में पहला स्थान हासिल करते हुए डीन को पीछे छोड़ा।

अब रविवार को जो भी जीतेगा, वही किंग के रूप में सामने आएगा।

फेबिद ने चेतन की खराब किस्मत का फायदा उठाकर अपने लिए आईएनआरसी 3 खिताब पक्का करने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। 75 अंकों के साथ शुरुआत करने वाले अहमर अब लीडर से नौ अंक पीछे हैं। अब उनके सामने रविवार को चेतन को पीछे रखने की चुनौती होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)