कोरोना वायरस: गौतम गंभीर ने पीएम राहत कोष में 2 साल की सैलरी दान की

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: गौतम गंभीर ने पीएम राहत कोष में 2 साल की सैलरी दान की

नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी दो साल की सैलरी दान की है। गंभीर ने लोगों से अपील भी की है कि वो प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें और इस लड़ाई के खिलाफ मदद करें।

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ” लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइए।”


गंभीर पहले ही अपने क्षेत्र के विकास कार्यक्रम के लिए एक करोड़ रुपये जारी कर चुके हैं।

कोरोना वायरस से लगभग पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और भारत देश भी इस बीमारी से जूझ रहा है। भारत में करीब 1900 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं जबकि अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

गंभीर से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, और बॉलीवुड सितारों ने भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए दान कर चुके हैं।


 कोरोना से जंग के लिए किस बॉलीवुड स्टार ने कितने रुपये किए दान, यहां देखें पूरी लिस्ट

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)