Kanpur Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी साथी अमर दुबे

  • Follow Newsd Hindi On  
Shocking revelation about Jai wife close to Vikas Dubey

Kanpur Encounter: कानपुर शूटआउट के छठे दिन पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबी साथी अमर दुबे (Amar Dubey) का एनकाउंटर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में अमर दुबे भी शामिल था।

अमर को विकास का राइट हैंड कहा जाता था।  पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं दूसरी ओर विकास के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया है। इस दौरान अमर की ओर से हुई फायरिंग में एसआई मनोज शुक्ला और एसटीएफ का एक सिपाही घायल हो गया।


एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि एनकाउंटर आज तड़के हुआ। अमर के हमीरपुर में होने की सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले अमर को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अमर की ऑटोमैटिक गन और बैग बरामद कर लिए हैं। जिसकी फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक अमर पहले फरीदाबाद में छिपा था, लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ने के कारण वह वहां से भाग निकला। अमर दुबे, विकास दुबे का सबसे भरोसेमंद साथी था।

कानपुर के विकरू गांव में 2 जुलाई को विकास दुबे गैंग ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी थी। हमले में 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई। तभी से एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें विकास और उसके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। एक खबर में कहा गया कि विकास अपने गैंग के लोगों के साथ मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में पहुंचा था।


वह किसी और के जरिए पेमेंट करवाना चाहता था, लेकिन होटल के स्टाफ ने कहा कि पेमेंट करने वाले की आईडी देनी पड़ेगी। विकास लंगड़ा कर चल रहा था, इसलिए आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर विकास के कुछ साथियों को पकड़ लिया, लेकिन विकास यहां से भी फरार हो गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)