गणतंत्र दिवस पर शुरू हो रहे कई मीडिया संस्थान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| आगामी 26 जनवरी को नए समाचार टीवी चैनल और एक साप्ताहिक समाचार पत्र भारतीय मीडिया जगत में शामिल होने जा रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर अरनब गोस्वामी के मौजूदा चैनल का हिंदी संस्करण ‘रिपब्लिक भारत’ आ रहा है। इसे लांच करने के लिए चैनल ने एक नया अभियान ‘पूछता है भारत’ शुरू किया है जिसका उद्देश्य ‘सही कारणों, सही मुद्दों और सही लोगों’ के लिए संघर्ष करना है।


इसके बाद 24 घंटे चलने वाला ‘हार्वेस्ट टीवी’ आएगा जिसमें प्रमुख न्यूज एंकरों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और करन थापर होंगे। खबरों के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल इस चैनल को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं।

प्रिंट मीडिया की दुनिया में नेटवर्क18 अपना पहला साप्ताहिक समाचार पत्र ‘फर्स्टपोस्ट’ 26 जनवरी को लांच कर रहा है। इसे ‘व्यूजपेपर’ भी कहा जाता है। यह समाचार पत्र ‘फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम’ की लांच के आठ साल बाद आया है। 2010 में इसकी स्थापना के समय भारत में डिजिटल क्रांति शुरू हुई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)