गोडसे को महिमा मंडित करने वाली प्रज्ञा ठाकुर पर प्रधानमंत्री कार्रवाई करें : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 27 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से निर्वाचित भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बुधवार को संसद में विवादित बयान दिया गया। इस बयान से फिर से सियासत गरमा गई है। इस बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाथूराम गोडसे को महिमा मंडित करने पर सांसद ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की है।

सांसद ठाकुर का बयान आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कहने वाले, मोदी जी को अब लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में इसी बयान को दोहराने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए।”


उन्होंने आगे कहा, “देश तो उन्हें इस बयान के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा। भाजपा से देश अब यह जानना चाहता है कि वो गांधी जी के साथ है या गोडसे के साथ? उन्हें अब यह स्पष्ट करना चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, “यदि वो गांधी जी के साथ हैं तो गांधी जी के हत्यारे को महिमा मंडित करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अविलंब भाजपा को करना चाहिए।”

सांसद ठाकुर ने लोकसभा में चर्चा के दौरान गोडसे को लेकर बयान दिया, जिसे बाद में कार्यवाही से हटा दिया गया।


गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताई थी, साथ ही कहा था कि, ‘वे ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकते।’

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)