गोल्ड कोस्ट टी-20 : बारिश से बाधित मैच में द. अफ्रीका की जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

गोल्ड कोस्ट, 17 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को 21 रनों से हार दिया। बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी।

आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लैन मैक्सवेल ने बनाए। उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया। यह दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके।


इससे, पहले दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 की औसत से रन जोड़े। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदों खेलीं और चार चौके लगाए। क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)