गोल्ड कप से मिलेगा ओलम्पिक क्वालीफायर की तैयारियों को बल : बेमबेम देवी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय की सीनियर महिला फुटबाल टीम चार देशों के टूर्नामेंट-हीरो गोल्ड कप में भाग लेने के लिए तैयार है। यह पहली बार है कि भारत में महिला फुटबाल के लिए गोल्ड कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बेमबेम देवी का भी मानना है कि ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए इससे बेहतर तैयारी नहीं हो सकती थी। गोल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें भारत के अलावा ईरान, नेपाल और म्यांमार की टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम यह मैच ओलम्पिक क्वालीफायर की तैयारियों के रूप में खेल रही है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत का पहला मैच नौ फरवरी को ईरान के खिलाफ होगा। भारतीय टीम पिछले चार दोस्ताना मैचों में जीत दर्ज करते हुए शानदार फॉर्म में चल रही है।


बेमबेम देवी ने कहा, “ओलम्पिक क्वालीफायर की तैयारियों को लेकर इससे बेहतर योजना नहीं बनाई जा सकती थी। पिछले चार मुकाबलों में लड़कियों ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल का स्वाद चखा और मैच भी बहुत जल्दी-जल्दी हुए जैसा कि एएफसी प्रतियोगिताओं में होता है। मैं समझती हूं कि हीरो गोल्ड कप में खेलकर खिलाड़ियों को एहसास होगा कि उन टीमों के खिलाफ कैसे खेलते हैं जो विभिन्न विभाग में अच्छी हो। क्वालीफायर आने वाले है और हम इससे बेहतर तैयारी की अपेक्षा नहीं कर सकते थे।”

उन्होंने हीरो गोल्ड कप पर कहा, “सीनियर महिला फुटबाल टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन कराना देश में महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए सही कदम है। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इससे लड़कियों को मौके मिलेंगे जिनकी उनको जरूरत है, उन्हें म्यांमार और ईरान जैसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा जो उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।”

गोल्ड कप का फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)