गोल्डमैन सैक्स ने इस वर्ष 20 करोड़ 5-जी स्मार्टफोन बिक्री का अनुमान लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका स्थित निवेश बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने इस वर्ष वैश्विक स्तर पर 20 करोड़ 5-जी स्मार्टफोन की बिक्री का अनुमान लगाया है। इस साल के लिए लगाया गया यह अनुमान 2019 की बिक्री के आंकड़े से लगभग 20 गुना अधिक है।

अनुमान के मुताबिक, इस साल चीन में लगभग 10 लाख नए 5-जी बेस स्टेशन होंगे। यह गोल्डमैन सैक्स द्वारा की गई छह लाख की भविष्यवाणी से अधिक है।


इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी के सह-संस्थापक लेई जून ने घोषणा की कि कंपनी अगले पांच वर्षो में 5-जी, एआई और आईओटी में सात अरब डॉलर लगाने की योजना बना रही है।

श्याओमी को हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वी हुआवे से उसके घरेलू बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिसने तीसरी तिमाही में चीन के स्मार्टफोन बाजार के रिकॉर्ड 42 फीसदी पर कब्जा कर लिया है।

इससे पहले लेई ने यह भी खुलासा किया था कि कंपनी इस साल अधिक 5-जी फोन बनाने की योजना बना रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)