गोल्फ : शुभांकर, गगनजीत केएलएम ओपन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

  • Follow Newsd Hindi On  

एम्सटरडम 11 सितम्बर (आईएएनएस)| गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गुरुवार से यहां अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ कोर्स में शुरू हो रहे केएलएम ओपन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

यूरोपियन टूर का हिस्सा यह टूर्नामेंट पहली बार इस कोर्स पर खेला जाएगा।


शर्मा ने जुलाई में खेले गए द ओपन टूर्नामेंट संयुक्त रूप से 51वां स्थान हासिल किया था। वहीं भुल्लर की कोशिश ओमेगा यूरोपियन मास्टर्स में किए गए खराब प्रदर्शन से बाहर निकलने की होगी।

चीन के वु अशुन इस कोर्स पर अपना खिताब बचाने उतरेंगे। पिछली बार के उप-विजेता इंग्लैंड के क्रिस वुड इस बार एक स्थान ऊपर रहकर टूर्नामेंट का अंत करने की कोशिश में होंगे।

इंग्लैंड के ही सैम होर्सफील्ड भी यहां जीत के दावेदार के तौर पर उतर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)