गोवा में मास्क नहीं पहनने का फाइन 200 रुपये हुआ

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 23 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा में अगर अब कोई बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उसे फाइन के तौर पर 200 रुपये देने होंगे।

गोवा सरकार ने सोमवार को फाइन बढ़ाने का फैसला किया। पहले यह फाइन 100 रुपये था।


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

सावंत ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया।

सावंत के मुताबिक यह चिंताजनक बात है कि गोवा जैसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर हजारों लोग आज भी समुद्र तटों, बस स्टाप, एअरपोर्ट, कैसीनो और अन्य स्थानों पर बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखते हैं।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)