Punjab: पटियाला के PCS निवास में रह रहा माली निकला कोरोना पॉजिटिव, अधिकारियों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 7,447 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि, 239 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 643 लोग ठीक हुए हैं। ये वायरस इस कदर कहर ढ़ा रहा है कि देश के बड़े आधिकारिक कार्यालय में भी घुस गया है।

ऐसा एक मामला पंजाब के पटियाला (Patiala) जिले से आया है। दरअसल, यहां पर पंजाब सिविल सर्विस (PCS) के आधिकारिक निवास में रह रहा एक माली (Gardener) कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद हड़कम मच गया।


माली (Gardener) के कोरोना वायरस (Coronavirus) होने के बारे में पता चलने के बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल एंड राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पटियाला सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि माली की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है और नाहीं वह किसी कोरोना के मरीज के संपर्क में आया है।

उन्होंने आगे बताया, “हमारी टीम ने माली (Gardener) की पत्नी और बच्चे के जांच सैंपल लिए हैं। हमने पीसीएस (PCS) अधिकारियों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही महिला के संपर्क में आए लोगों की मेडिकल जांच पड़ताल शुरू कर दी है।”

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना (Coronavirus) मरीज पीसीएस के नौकर निवास स्थान पर रह रहा था। इसके साथ ही पासी रोड (Passey Road) स्थित सिविल और जुडिशियल (Civil and judicial) कार्यालय को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सील कर दिए गए हैं।


बात अगर पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की करें तो यहां पर कोरोना के कुल 132 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 11 लोगों की जान गई है। वहीं, 5 ठीक हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)