‘ग्रेट वॉल-2019’ आतंक-रोधी अंतर्राष्ट्रीय मंच उद्घाटित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)| चार दिवसीय चीनी सशस्त्र पुलिस बल का ‘ग्रेट वॉल-2019’ आतंक-रोधी अंतर्राष्ट्रीय मंच 18 जून को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीन, पाकिस्तान, फ्रांस, इजरायल और उज्बेकिस्तान समेत 31 देशों के 240 प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस मंच का थीम है ‘विशेष स्नाइपर’। चीनी सशस्त्र पुलिस बल के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल छीन थिएन ने उद्घाटन समारोह में कहा कि “मंच का आयोजन करने का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने की क्षमता को उन्नत करना और विभिन्न देशों की सुरक्षा और सुस्थिरता को बनाए रखना है। हमारी उम्मीद है कि विशेष स्नाइपर के संयुक्त अनुसंधान में आतंकवाद के खिलाफ हमारी क्षमता को उन्नत किया जा सके। चीनी सशस्त्र पुलिस को मिशन करने में अनुभव प्राप्त हुआ है। हम दूसरे देशों के विशेषज्ञों के साथ अनुभवों का आदान-प्रदान करने को तैयार हैं।”

पाकिस्तानी सेना के स्पेशल ऑपरेशन स्कूल के प्रमुख मुहम्मद कासिफ ने कहा, “यह दूसरे से सीखने का अच्छा मंच है, जिससे हरेक को विशेष मौका मिलता है। मंच में प्रदर्शित विषय भी प्रयोगात्मक है। हम अच्छी तरह एक-दूसरे से सीखते हैं। किर्गिजस्तान से आए कर्नल नमाजालिव ने कहा कि उच्चस्तरीय आतंक-रोधी मंच का आयोजन करने की बड़ी आवश्यकता है। मेरा ख्याल है कि मानव के सामने सबसे गंभीर बात है आतंकवाद। आशा है कि हम आतंक के खिलाफ संयुक्त रूप से काम कर सकेंगे।”


(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)